रुष्टयहृह्रङ्ख : यूपी एसटीएफ की सतर्कता से हमीरपुर सदर से बीजेपी विधायक अशोक चंदेल की हत्या की साजिश नाकाम हो गई. एसटीएफ टीम ने वाराणसी कैंट एरिया से विकास सिंह गौंडे गिरोह के 50 हजार के इनामी अपराधी समेत चार शूटरों को अरेस्ट करते हुए उनके कब्जे से दो पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, एक अर्टिगा कार, दो चोरी की बाइक, तीन मोबाइल फोन व 26 हजार रुपये बरामद किये. एसटीएफ के मुताबिक, गिरफ्त में आए शूटर हत्याकांड को अंजाम देने से पहले हमीरपुर जेल में बंद सरगना विकास सिंह गौंडे को पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार कराने की फिराक में थे.
एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह के मुताबिक, बीते दिनों सूचना मिली कि हमीरपुर जेल में बंद प्रतापगढ़ निवासी दुर्दात अपराधी विकास सिंह गौंडे पुलिस कस्टडी से फरार होकर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है. इस पर वाराणसी स्थित एसटीएफ टीम को एक्टिव किया गया. गुरुवार को सूचना मिली कि विकास गौंडे गैंग का शातिर शूटर 50 हजार का इनामी चंदन सोनकर वाराणसी के कैंट स्थित मल्टी परपज हॉल के करीब मौजूद है. टीम ने तुरंत निशानदेही वाली जगह की घेराबंदी की तो वहां मौजूद सात बदमाश पुलिस को देख भागने लगे.