बुलंदशहर। यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही सीएम योगी का फोकस अपराध कम करने पर रहा है। सीएम योगी ने सत्ता संभालते ही ये ऐलान कर दिया था कि यूपी में अब गुंडाराज नहीं चलेगा। वहीं, अब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीजेपी कार्यकर्ता की एक बेटी ने समाजवादी पार्टी नेता पर गैंगरेप का आरोप लगाया है।

इतना ही नहीं उसका आरोप है कि सपा नेता ने अपहरण किया और धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश भी की। पीड़ित लड़की ने जिस रिजवान खान पर अपने दो साथियों के साथ गैंगरेप का आरोप लगाया है, वो बुलंदशहर के ककोड का चेयरमैन है और समाजवादी पार्टी का स्थानीय नेता है। पीड़ित लड़की के मुताबिक, रिजवान खान उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराना चाहता था।
क्या है पूरा मामला
खबर के मुताबिक 24 अप्रैल को लड़की का अपहरण किया गया। लड़की के मुताबिक उसके साथ गैंगरेप किया गया फिर उसको हिंदू से मुस्लिम कराने के लिए निकाह कराने की कोशिश की गई। लड़की ने बताया कि ककोड के थानाध्यक्ष जनक सिंह चौहान ने उसपर दबाव डाला कि वो गैंगरेप की बात कोर्ट में ना कहे। इसी दौरान उसकी बरामदगी को लेकर बीजेपी विधायक विमला सोलंकी ने 2 मई को धरना भी दिया था। 4 मई को पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal