आखिरी चरण में 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें पंजाब की सभी 13 सीटों में अमृतसर भी शामिल है. 2014 लोकसभा चुनाव की तरह बीजेपी ने 2019 में भी अमृतसर लोकसभा सीट पर बाहरी उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को बीजेपी ने कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला के मुकाबले खड़ा किया है. हरदीप पुरी मोदी सरकार के 5 सालों पर वोट मांग रहे हैं और कांग्रेस की राज्य सरकार की नाकामी को मुद्दा बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला मोदी सरकार के 5 साल की नाकामियों को लेकर जनता के बीच है. हरदीप पुरी के बाहरी होने का मुद्दा भी कांग्रेस सांसद जोर-शोर से उठाए हुए है.