बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 22 से 24 जनवरी तक लखनऊ का दौरा करेंगे

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 22 से 24 जनवरी तक लखनऊ दौरा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, नड्डा पार्टी को लेकर बड़ी बैठक करने वाले हैं, जिसमें संभावित मंत्रिमंडल विस्तार के मद्देनजर बातचीत होगी. इसी बैठक में पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा को जिम्मेदारी दिए जाने पर भी फैसला होगा.

माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल होगा. साथ ही कई मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं. हाल में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से मिलकर कैबिनेट विस्तार के बारे में चर्चा की थी. जेपी नड्डा लखनऊ दौरे के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर मुहर लगा सकते हैं.

हाल में ही यूपी के रहने वाले गुजरात कॉडर के आईएएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं और पार्टी ने उन्हें विधान परिषद चुनाव में मैदान में भी उतारा है. अटकलें हैं कि पीएम मोदी ने अपने खास सिपाहसलार को एक खास रणनीति से यूपी भेजा है.

गुजरात से छपने वाले एक दैनिक अखबार ने अरविंद शर्मा को योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री का दावेदार बनाए जाने संबंधी खबर प्रकाशि‍त की थी. इसके बाद से ही उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है. हालांकि, अरिवंद के यूपी की राजनीति में उतरने की बाबत कुछ भी कहने से भाजपा के प्रदेश पदाधि‍कारी बच रहे हैं.

इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पंचायत चुनाव और मिशन 2022 के मद्देनजर रणनीति भी बनाएंगे. बीजेपी का इस बार खास फोकस पंचायत चुनाव पर है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत के लिए पार्टी की ओर से बूथस्तर पर काफी मेहनत की जा रही है. मंत्रियों से लेकर विधायकों तक को जिम्मेदारी दी गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com