मध्य प्रदेश की राजनीति के ‘महाराज’ ज्योतिरादित्य सिंधिया अब से कुछ देर में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे. वह अपने घर से रवाना हो गए हैं और सीधे बीजेपी के मुख्यालय पहुंचेंगे.
होली के मौके पर सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उनके जाने के साथ ही 22 विधायकों ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया की भाजपा में एंट्री के साथ ही पार्टी में नाराजगी की बात सामने आई है. मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता प्रभात झा ने इस बारे में पार्टी आलाकमान को बताया है.
घर से निकलते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आपको पता है कि मैं कहां जा रहा हूं. इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं वहां पर ही मीडिया से बात करूंगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के दौरान अमित शाह भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हो सकते हैं. अब से कुछ देर में अमित शाह बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे.
मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी के मुख्यालय पहुंच गए हैं. अब से कुछ देर में ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी ज्वाइन करेंगे. बीजेपी नेता जफर इस्लाम अभी ज्योतिरादित्य सिंधिया के घर पहुंचे हैं, वो ही इन्हें बीजेपी दफ्तर तक लेकर जाएंगे. जहां जेपी नड्डा की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा का दामन थामेंगे.