झारखंड में विधानसभा चुनाव नतीजों की तस्वीर अब साफ होती दिख रही है. भारतीय जनता पार्टी के हाथ से एक और राज्य खिसकता हुआ दिख रहा है और रघुवर दास का मुख्यमंत्री पद पर सफर खत्म हो रहा है. कांग्रेस और जेएमएम का गठबंधन अभी तक के रुझानों में अपने दम पर बहुमत पा रहा है, यानी झारखंड में बीजेपी का 65 पार का नारा पूरी तरह फेल हो गया है.

दोपहर 12 बजे तक का रुझान जो सामने आया है, उसमें कांग्रेस, जेएमएम और राजद का गठबंधन 41 तक पहुंच गया है. 81 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 42 का आंकड़ा चाहिए. पिछले चुनाव से इस चुनाव में इस गठबंधन को 16 सीटों का फायदा हुआ है.
वहीं, बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है. बीजेपी अभी 27 सीटों पर सिमटती दिख रही है, जो कि 2014 से 10 सीटें कम हैं. खास बात ये भी है कि बीजेपी इस बार अकेले चुनाव लड़ी थी, ऐसे में उसके साथ कोई सहयोगी भी नहीं है जो किसी तरह उसकी नैया पार लगा सके.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal