बिहार सरकार के सहकारिता विभाग ने राज्य में सब्जी की खेती को बढ़ावा देने और बड़े पैमाने पर उसके विपणन की व्यवस्था कर सब्जी उत्पादक किसानों की आमदनी में भारी वृद्धि करने के लिए व्यापक योजना बनाई है।
“सब्जी उत्पादन को बढ़ाने के लिए सहकारिता विभाग ने कई योजनाओं पर शुरू किया काम”
बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गुरुवार को यहां बताया कि राज्य में सब्जी की खेती को बढ़ावा देने और सब्जी उत्पादन को बढ़ाने के लिए सहकारिता विभाग ने कई योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है।
उन्होंने बताया कि राज्य के 300 से अधिक प्रखंडों में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समिति का गठन किया गया है, जबकि सभी 534 प्रखंडों में आगामी मार्च माह तक समिति का गठन कर दिया जाएगा। इन समितियों को तत्काल तीन-तीन लाख रुपये फर्नीचर, लैपटॉप और कार्यालय प्रबंधन के लिए दिए जा रहे हैं। इससे सब्जी के भंडारण और विपणन के आंकड़ों को कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा।
“देश के प्रत्येक व्यक्ति की थाली में एक बिहारी सब्जी जरूर रहना”
डॉ कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच के अनुरूप देश के प्रत्येक व्यक्ति की थाली में एक बिहारी सब्जी जरूर रहना सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए राज्य के 25 स्थानों पर आधारभूत संरचना के साथ एक केंद्र का निर्माण किया जा रहा है, जिसपर प्रत्येक की लागत एक करोड़ 14 लाख रुपए निर्धारित है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में 10 टन की क्षमता वाला एक कोल्ड स्टोर,20 टन की क्षमता का गोदाम,कार्यालय आदि का प्रबंध होगा, जहां से सब्जी का विपणन करना भी आसान होगा।
“राज्य के सभी 38 जिलों में एक-एक सब्जी मंडी का निर्माण करने की योजना”
सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य के सभी 38 जिलों में एक-एक सब्जी मंडी का निर्माण करने की योजना है। इसके लिए दो-दो एकड़ जमीन चिन्हित करने के लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी परिसर में कोल्ड स्टोरेज,भंडारण, विपणन और एप के माध्यम से सब्जी आपूर्ति का आदेश लेने के साथ ही गंतव्य स्थल तक उसे पहुंचाने की व्यवस्था भी होगी। इससे किसान भाइयों की न तो सब्जियां बर्बाद होंगी और न ही उन्हें कम मूल्य पर सब्जी बेचने की मजबूरी होगी। विभाग सब्जी उत्पादक किसानों को सब्जी का उचित मूल्य दिलाने के लिए उन्हें हर संभव सहयोग करेगा और सुविधा प्रदान करेगा।
“ग्राम पंचायतों में सहकारिता चौपाल का आयोजन किया जाएगा”
डॉ कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में सहकारिता चौपाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सहकारी सदस्यों के अलावा किसान-मजदूर भाइयों, महिलाओं और नौजवानों को शामिल किया जाएगा । इस चौपाल के जरिए महिलाओं,नौजवानों को सहकारिता के माध्यम से रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के प्रबंध किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से किसानों से धान और गेहूं खरीदने की व्यवस्था है, उसी प्रकार से सब्जी उत्पादक किसानों से सब्जी की खरीद की व्यवस्था की जाएगी और उन्हें सब्जी के मूल्य का 48 घंटे के अंदर उनके खाते में भुगतान कर दिया जाएगा। इससे राज्य में किसान भाइयों के बीच सब्जी उत्पादन के प्रति रुचि तो आयेगी ही, सब्जी का उत्पादन भी बढ़ेगा और उत्पादकों की आमदनी में भी भारी वृद्धि होगी।
टमाटर उत्पादक किसानों की राज्य सरकार ने की सहायता
मंत्री ने बताया कि वैशाली जिले में इस बार सब्जी उत्पादकों द्वारा बड़े पैमाने पर उत्पादित करीब 12000 मीट्रिक टन टमाटर अत्यंत कम मूल्य पर बिकने अथवा उसके बर्बाद हो जाने की स्थिति थी। सहकारिता विभाग ने इसे देखते हुए उनके टमाटर को सॉस बनाने वाली कंपनी से बिक्री करने की व्यवस्था कराई, जिससे किसानों को अच्छा लाभ मिल सका।