बिहार में कोरोना और बाढ़ का कहर जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विपक्ष लगातार हमलावर है. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि बिहार सरकार उदासीन और गैर-जिम्मेदार बनी हुई है, जो अति-दुखःद, अमानवीय.

मायावती ने कहा, ‘बिहार में कोरोना महामारी व बाढ़ पीड़ित लाखों गरीब परिवारों की सरकारी उपेक्षा व राहत अभाव आदि के कारण उनकी बदहाली के दृश्य या स्थिति राष्ट्रीय चर्चाओं में है व नाराज लोग विधायक को बंधक बना रहे हैं, फिर भी सरकार उदासीन व गैर-जिम्मेदार बनी हुई है, जो अति-दुखःद, अमानवीय.’
आगे मायावती ने कहा, ‘विचित्र है कि बिहार में हर स्तर पर ऐसी सरकारी दुव्र्यव्स्था व लोकहित की अनदेखी तब हो रही है जब वहां विधानसभा का आमचुनाव काफी नजदीक है.
इससे जनता के मन में यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि तो क्या केन्द्र व बिहार सरकार ने वहां विधानसभा चुनाव समय पर नहीं कराने का निश्चय कर लिया है?’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal