BTSC Recruitment 2019: बिहार सरकार बेरोजगारों के लिए नौकरी का तोहफा लेकर आई है। बिहार टेक्नीकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने छह हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन निकाले हैं। कमीशन स्पेशलिस्ट और अन्य पदों पर यह भर्ती करने जा रहा है।
जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए यह अच्छ मौका है। कुल 6437 पदों पर आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों के पास इन पदों पर आवेदन करने के लिए 18 अक्टूबर, 2019 तक का समय है।
कमीशन ने कुल 6437 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिनमें से 2425 पद मेडिकल ऑफिसर के लिए हैं जबकि 4012 पद स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के पद शामिल हैं। जिन उम्मीदवारों के पास मांगी गई योग्यता है वो जल्द ही इसेक लिए आवेदन कर दें।
महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates):
आवेदन करने की प्रथम तिथि- 18 सितंबर, 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 18 अक्टूबर, 2019
पदों का विवरण (Vacancy Details)-
कुल भर्तियां- 6437 पद
मेडिकल ऑफिसर- 2425 पद
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर- 4012 पद
पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)-
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री होना आवश्यक है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।