बिहार विधानसभा में भारी हंगामा चल रहा है. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधयेक पर चर्चा के दौरान ये बवाल हुआ है. विधायकों को बलपूर्वक हटाने के दौरान विधायकों और सुरक्षा बलों में जमकर हाथापाई हुई है.
बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के बाहर हाथापाई और मारपीट की नौबत आई. सदन में प्रस्ताव पास कराने के दौरान अध्यक्ष की कुर्सी तक विपक्ष के विधायक पहुंच गए और अध्यक्ष के हाथ से विधेयक खींचने की कोशिश की.
मंगलवार को बिहार विधानसभा में भारी हंगामे के बीच बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधयेक पेश हुआ. इस पर विपक्ष की ओर से जमकर का हंगामा किया, जिसके बाद नौबत धक्का-मुक्की तक पहुंच गई. इस दौरान नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारों भी लगे, जिसके बाद सदन स्थगित कर दिया गया.