बिहार में नई सरकार के गठन के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. शुक्रवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में राज्यपाल फागू चौहान के भाषण पर चर्चा के दौरान बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने उनके परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

दरअसल, हाल में ही संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार ने एक सभा में तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार पर हमला किया था और कहा था कि बेटे की चाहत में लालू प्रसाद ने 7 बेटियां पैदा कर दी.
चुनाव के दौरान दिए गए नीतीश कुमार के इस टिप्पणी पर तेजस्वी ने आज सदन के अंदर उन पर जमकर हमला बोला मगर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उन बयानों को सही नहीं मानते हुए उसे सदन की कार्यवाही से रद्द करने का निर्देश दिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal