बिहार में मंत्री की पत्नी ने कोरोना से गंवाई जान, मिले 1922 नये कोरोना संक्रमित

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज की पत्नी बैबून निशां का निधन कोरोना संक्रमण की वजह से हो गया है। मंत्री की पत्नी को 19 अगस्त को एम्स पटना में भर्ती कराया गया था। गुरुवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार जिला प्रशासन की देखरेख में शाम को हुआ। जिसमें मंत्री खुर्शीद के अलावा गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी समेत कुछ गिने चुने लोग शामिल हुए।

रिकॉर्ड 1.41 लाख टेस्ट 

गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने रिकॉर्ड 1.41 लाख टेस्ट किए जिसमें 1922 नए संक्रमित मिले। 24 घंटे में गंभीर संक्रमण की वजह से छह लोगों की मौत हुई है। पिछले छह महीने में कोरोना के कुल 35.71 लाख टेस्ट किए गए जिसमें 1.42 लाख लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए। इनमें से अब तक 124967 लोग कोरोना को पराजित कर चुके हैं।

रिकवरी रेट 87.91 फीसद 

पिछले 24 घंटे में 1572 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या 16451 हो गई है। जबकि रिकवरी रेट बुधवार की अपेक्षा घटकर 87.91 फीसद हो गया है। बुधवार को रिकवरी रेट 88 फीसद था। गुरुवार को कोरोना के गंभीर संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई। इनमें वैशाली, शेखपुरा, समस्तीपुर, प. चंपारण, नालंदा और भोजपुर में एक-एक मौत है।

पांच जिलों से मिले 100 से ज्यादा संक्रमित

प्रदेश में गुरुवार को पांच जिलों से सौ से ज्यादा संक्रमित मिले। इनमें पटना से 255, मुजफ्फरपुर से 113, मधुबनी से 121, भागलपुर से 103 और अररिया से 121 पॉजिटिव हैं।

कोरोना मीटर – 3 सितंबर 

कुल केस / 24 घंटे में -142156/1922

कुल सक्रिय / 24 घंटे में – 16451/298

कुल स्वस्थ /24 घंटे में -124976/1572

कुल मृत्यु /24 घंटे में – 728/6

कुल टेस्ट /24 घंटे में -3571055/140931

एक दिन पहले 1969 नए कोरोना पॉजिटिव

इसके पहले बुधवार को बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड 1.27 लाख कोरोना टेस्ट किए गए। जिसमें 1969 नए पॉजिटिव केस मिले। बुधवार को संक्रमण की वजह से और 13 लोगों की मौत हुई। बुधवार को पटना में 225 के अलावा अररिया से 176, मधुबनी से 116 पॉजिटिव हैं। ये वे जिले हैं जहां से सौ से अधिक संक्रमित मिले। शेष जिलों में इनकी संख्या 18 से 91 के बीच बताई गई है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com