बिहार में नहीं थम रहा है कोरोना का संक्रमण, 1502 नये मरीजाें के साथ 30 हजार के पार आंकड़ा

 बिहार मे कोरोना के विस्‍फोट में कोई कमी आती नहीं दिख रही है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्‍य में 1502 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को एक राष्‍ट्रीय जनता दल नेता व  दो डॉक्टरों समेत 10 लोगों की मौत हुई। जबकि, 1135 मरीज स्वस्थ भी हुए। राज्‍य मेे कारोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 30 हजार के पार चला गया है। अब तक 19876 लोग स्‍वस्‍थ भी हुए हैं।

24 घंटे में मिले 1502 नए मरीज

बीते दिन स्वास्थ्य विभाग ने 20 जुलाई की जांच में मिले 730 और 21 जुलाई को मिले 772 पॉजिटव मरीजों का आंकड़ा जारी किया। उक्‍त 1502 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की आंकड़ा 30066 हो गया है। बीते दिन आरजेडी के टिकट पर दानापुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रहे राजकिशोर यादव की पटना के अखिल भारतीय आययुर्विज्ञान संस्‍थान में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उनके अलावा एम्स पटना में दो डॉक्टरों डॉ.आरआर झा और डॉ. जीएन शाह की भी मौत हो गई। इसके साथ प्रदेश में महामारी से दो बड़े नेताओं व पांच डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। बुधवार को राज्‍य में कुल 10 लोगों की मौत हुई।

ऑन डिमांड जांच शुरू, रिकवरी दर में वृद्धि

हाल के दिनों में घर रही रिकवरी दर में मामली सुधार भी दिखा। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में रिकवरी दर 65.61 थी, जो अब बढ़कर 66.11 हो गई है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्‍य में अब ऑन डिमांड जांच भी शुरू कर दी गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 10159 सैंपल की जांच की गई। राज्य में अब तक 409088 सैंपल की जांच की जा चुकी है, जिनमें 7.34 फीसद पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com