बिहार में कोरोना मरीजो की संख्या 21 हजार के पार पहुची अब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के दफ्तर के 6 लोगो को हुआ कोरोना

बिहार में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में पॉजिटिव केस की संख्या 21 हजार को पार कर गई है.

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का दफ्तर भी कोरोना की चपेट में आ गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आप्त सचिव समेत मंत्री के सेल के 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

मंगल पांडे के सेल में काम करने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर संक्रमित हुए हैं. गुरुवार को इनकी जांच रिपोर्ट आई. रिपोर्ट आने के साथ ही सभी कर्मी होम क्वारनटीन किए गए हैं.

बता दें कि बिहार में कोरोना के कुल 21,558 पॉजिटिव केस हैं. गुरुवार को 1,358 नए मामले सामने आए. राजधानी पटना में 378 नए केस सामने आए. बिहार में अब तक 13,533 लोग ठीक भी हो चुके हैं. बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट 65.41 फीसदी हो गया है.

गुरुवार को नालंदा में 93 नए केस मिले. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अरवल में 15, औरंगाबाद में 2, बांका में 15, बेगूसराय में 36, भागलपुर में 55, भोजपुर में 55, बक्सर में 22, दरभंगा में 22, पूर्वी चंपारण में 37 मामले मिले हैं.

बता दें कि बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. 16 जुलाई से लागू हुआ लॉकडाउन 31 जुलाई तक जारी रहेगा. इस दौरान जरूरी कामों की छूट रहेगी.

वहीं, देश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख के पार हो गई है. कोरोना के कुल मामले 10,03,832 हैं. इसमें से 6,35,757 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से अब तक 25,602 लोगों की मौत हो चुकी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com