बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 235616 पहुची अब तक 1264 लोगों की हो चुकी मौत : स्वास्थ्य विभाग

बिहार में कोरोना मरीजों के मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़ कर 1264 पर पहुंच गई है. जबकि प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,35,616 पहुंच गई है. बिहार में अबतक कुल 1,46,64,431 नमूनों की जांच की गई है. वहीं, 2,28,798 कोरोना मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना के फिर से बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. सबसे ज्यादा असर इंदौर में है. बीते 9 दिन से इंदौर में रोजाना 500 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. इन 9 दिनों में राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार से ज्यादा है. इंदौर के 5 इलाकों को फिर से कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2,37,322 पहुंच गया है. जिसमें से 2,14,826 कोरोना मरीज संक्रमण से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं. जबकि राज्य में वायरस से संक्रमित 2861 मरीजों की मौत हो चुकी है.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए उत्तराखंड सरकार ने कुछ नियमों में बदलाव किया है. नए नियमों के मुताबिक प्रदेश में शादी-विवाह, खेल, धार्मिक आयोजन और राजनीतिक सभाओं जैसे सार्वजनिक आयोजनों में 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे. अभी तक ऐसे कार्यक्रमों के लिए 200 लोग तक शामिल होने की अनुमति थी. इसके साथ ही जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का अधिकार जिलाधिकारियों को दिया गया है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com