बिहार चुनाव : ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन’ लॉन्च किया लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने

बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियां एक से बढ़कर एक घोषणाएं कर रहीं हैं। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तर्ज पर सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर बनाने की घोषणा की है। 

चिराग पासवान ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी, तो वह बिहार के सीतामढ़ी जिले में अयोध्या के राम मंदिर से बड़ा सीता मंदिर बनवाएंगे। राम मंदिर को सीता मंदिर से जोड़ने के लिए एक कॉरिडोर भी बनाया जाना चाहिए। 

चिराग पासवान इन दिनों चुनाव प्रचार के लिए सीतामढ़ी में हैं। उन्होंने पुनौरा धाम मंदिर जाकर जानकी माता की पूजा की। पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा, ”मैं यहां पर एक भव्य सीता मंदिर बनवाऊंगा, जो अयोध्या के राममंदिर से भी बड़ा होगा। सीता के बिना भगवान राम अधूरे हैं और राम के बिना सीता। इसलिए एक कॉरिडोर बनवाया जाएगा, जो सीतामढ़ी को अयोध्या से जोड़ेगा।”

इस दौरान, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने अपने ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन’ डॉक्युमेंट को लॉन्च किया, जिसमें बिहार की कई समस्याओं का समाधान था। उन्होंने कहा कि बिहार में कई महान दिव्य शक्तियों का जन्म हुआ, लेकिन दुर्भाग्य ऐसा रहा है कि किसी ने भी राज्य की धरोहर को बचाने का प्रयास नहीं किया।

सीता मंदिर बनने से प्रदेश सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और सीतामढ़ी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। चिराग ने कहा कि बिहार में जो भी दिव्य शक्तियां रही हैं, उन सबको धार्मिक पर्यटन से जोड़ा जाना चाहिए। 

इससे पहले, चिराग पासवान ने अपने ट्विटर हैंडल से नीतीश कुमार के विरोध में एक ट्वीट किया। चिराग ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा, आप सभी से अनुरोध है कि जहां भी एलजेपी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, उन सभी स्थानों पर ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ को लागू करने के लिए एलजेपी के प्रत्याशियों को वोट दें। जबकि अन्य स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के साथियों को वोट दें। आने वाली सरकार नीतीशमुक्त सरकार बनेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com