बिहार: चिराग ने तेजस्वी के सीएम उम्मीदवार होने के दावे पर उठाए सवाल

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शनिवार को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को बिहार का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की खबरों को लेकर महागठबंधन (Mahagathbandhan) पर हमला बोला और कहा कि गठबंधन ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है।

Chirag Paswan ने अमित शाह से की मुलाकात
दरअसल, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने गृह मंत्री अमित शाह से आज मुलाकात की। अमित शाह से मुलाकात करने के बाद चिराग पासवान ने कहा, “आज गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं। यह हमारे गठबंधन की खूबसूरती और ताकत है कि हम एक दूसरे का हाथ पकड़कर और सहयोग करके गठबंधन को मजबूती देते हुए, एक ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर हो रहे हैं ताकि उस विकसित बिहार का निर्माण कर सके जो प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है… तीसरी बार सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी 11 बार बिहार आ चुके हैं। यह दर्शाता है कि बिहार और बिहारी उनकी प्राथमिकता है।

जिस गठबंधन में आंतरिक झगड़े हों, वह बिहार का विकास नहीं कर सकता- Chirag Paswan
वहीं, चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और कहा कि कौन कहता है कि तेजस्वी यादव का नाम (मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में) पक्का है, जबकि गठबंधन भी यह नहीं कह रहा कि तेजस्वी पक्के हैं। जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेगी। जिस गठबंधन में इतने आंतरिक झगड़े हों, वह बिहार का विकास नहीं कर सकता।” गौरतलब हो कि इससे पहले आज, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि सीट आवंटन और उम्मीदवार चयन में जो गलतियां महाराष्ट्र में हुई थीं, वे बिहार में नहीं दोहराई जानी चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com