बिहार को जंगलराज से बचाने के लिए आए हैं चंद्रशेखर रावण : जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव

बिहार में अक्तूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर रस्साकशी जारी है। वहीं, मतदान से पहले नए सियासी समीकरण बन रहे हैं और उन्हें बिगाड़ने का सिलसिला भी बरकरार है।

वहीं, पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी, चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी, बीएमपी और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) ने मिलकर नए गठबंधन की नींव रखी है। इस गठबंधन को ‘प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस’ (पीडीए) नाम दिया गया है।

इस गठबंधन की घोषणा करते हुए पप्पू यादव ने कहा, बिहार को किस तरह जंगलराज से मुक्त करना है, उसे ध्यान में रखते हुए इस गठबंधन की नींव रखी गई है।

जब उनसे कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, कांग्रेस को अपमानित होने की आदत हो गई है। हमने कई बार उनसे कहा कि हमारे साथ आइए, आपका स्वागत है।

पप्पू यादव ने कहा कि आज नीतीश जी को कभी ऐश्वर्या, तो कभी सुशांत याद आते हैं। इसके अलावा वह रघुवंश बाबू को भी याद कर लेते हैं। उन्होंने कहा, चंद्रशेखर जी बिहार को जंगलराज से बचाने के लिए आए हैं।

हम उपेंद्र कुशवाहा जी, चिराग पासवान जी और कांग्रेस का भी स्वागत करते हैं। भाजपा शिखंडी का रोल अदा कर रही है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com