बिहार में चूहे एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने सरकारी अस्पताल में सलाइन की बोतल कुतर दिया है. सैकड़ों सलाइन की बोतलों को स्टोर करके रखा गया था.
मगर चूहों ने उन्हें कुतरकर बर्बाद कर दिया. मामला कटिहार के सदर अस्पताल का है. स्वास्थ्य विभाग ने जिला सदर अस्पताल में सलाइन की बोतलों को भेजा था. जहां से जिले के प्राइमरी अस्पतालों को बोतलें रवाना की जानेवाली थीं.
मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब प्रभारी अस्पताल अधीक्षक ने कर्मचारियों से जानकारी ली. डॉ अरविंद प्रसाद शाही कहते हैं, “जब मैंने सलाइन की बोतलों के बारे में पता किया तो कर्मचारियों ने कहा कि चूहों ने कुतर दिया है.
मैंने फौरन दवाइयों और सलाइन के स्टोर रूम का मुआयना किया. मैंने वहां बोतलों को बहुती बुरी हालत में पाया. इसके बाद मैंने मामले की जांच के आदेश दे दिये.” हालांकि उन्होंने इससे इनकार नहीं किया कि अनलोडिंग के दौरान लापरवाही बरती गई होगी.
बिहार में इससे पहले भी चूहे पर काफी हंगामा मच चुका है. कैमूर और पटना में मालखाने से जब्त शराब की सैकड़ों लीटर बोतलों को चूहे डकार चुके हैं. कुछ दिनों बाद नदी में बांध को नुकसान पहुंचाने के लिए भी चूहों को जिम्मेदार ठहराया गया.
2017 में उत्तरी बिहार में आई बाढ़ में कई बांध भरभराकर गिर गये थे. जदयू नेता ललन सिंह ने आरोप लगाया कि बांध में सुराख चूहों के कारण हुआ. इसके अलावा पटना में जब्त नकदी की रकम को चूहे खाकर सुर्खियों में रहे थे.