बिहार में कटिहार जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह गंगा नदी में नौका के पलट जाने से तीन लोगों की डूबकर मौत हो गयी तथा दस अन्य लापता हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गदाई दियारा क्षेत्र से नौका पर सवार 17 लोग दियारा क्षेत्र में खेत में काम करने जा रहे थे। इसी दौरान नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। इस घटना में तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लापता हैं।
सूत्रों ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से चार लोगों को नदी से बाहर निकाला गया है। उन्हें अहमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी कैंप कर रहे हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal