बिहार के इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने खराब मौसम को लेकर लोगों से सावधान रहने की अपील की है। कहा कि बारिश और वज्रपात को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरतें। वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गए सुझावों का अनुपालन करें।

बिहार तेज हवा के साथ बारिश ने कई जिलों में मौसम सुहाना बना दिया है। आंधी बारिश ने गर्मी से राहत तो दिला दी लेकिन कई जगह काफी नुकसान भी हुआ। पिछले 24 घंटे में मधेपुरा में वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर है। वहीं अररिया में भी वज्रपात के कारण दो लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने बिहार के अधिकांश भागों में एक या दो स्थानों में पर बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान समेत 17 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं। वहीं दक्षिणी और मध्य बिहार के जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

इधर, पटना में सुबह से ही धूप छांव का खेल जारी है। हवा में नमी के कारण उसस काफी अधिक बन रही है। इन इलाकों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 मई तक उत्तर और पूर्वी बिहार के इलाकों में आंधी, बारिश और ठनका गिरने का अलर्ट जारी किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com