बिहार: दरभंगा जिले के हाउसिंग कॉलोनी स्थित PWD बिल्डिंग में तैनात बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रणव कुमार के किराए के मकान पर विजिलेंस विभाग ने छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, टीम को कुछ दस्तावेज, नकदी और कई अहम सामग्री बरामद हुई है। निगरानी टीम ने प्रणव कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, छापेमारी कर रही टीम ने विभाग के दो अन्य कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।
विजिलेंस विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर की गई है। जांच में जुटे अधिकारी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही जानकारी साझा की जाएगी।