प्रदेश में बदले मौसम के बाद कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। इसी दौरान दमोह जिले में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। इस घटना में दो अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह मौसम खराब था। मृतक करण अपने घर के बाहर खड़ा था, अचानक बिजली गिरी और वो मौके पर गिर गया। जब तक परिजन उसे अस्पताल ले जाते, तब तक उसकी मौत हो गई। वहीं बिजली गिरने से घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।