जी’ से राणा दग्गुबती का फर्स्ट लुक शेयर किया है।नई दिल्ली। राणा दग्गुबती के फैंस के लिए अगला साल वाकई में एक्साइटिंग होने वाला है। एक तो उनकी ‘बाहुबली 2’ आ रही है, जिसका लंबे समय से दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, वहीं राणा की एक और महत्वपूर्ण फिल्म आ रही है ‘गाजी’ जिसमें वो एक नेवी ऑफिसर का किरदार निभाते दिखेंगे। राणा इस फिल्म में पानी के भीतर युद्ध करते नजर आएंगे। इसको भारत की पहली अंडरवाटर वार फिल्म बताया जा रहा है और कई भाषाओं में इसका निर्माण किया जा रहा है। इसलिए बॉलीवुड दर्शकों को निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंंस हिंदी में इस फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन कर रही है और उन्होंने ही ‘गाजी’ से राणा का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इसमें वो नेवी ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं और काफी दमदार लग रहे हैं। इसे देखकर ‘गाजी’ के प्रति दर्शकों की दिलचस्पी और भी बढ़ जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal