बालिका छात्रावास पर गिरी आकाशीय बिजली, 19 छात्राओं और दो कर्मचारी बाल-बाल बचे

दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लाक में संचालित अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास भवन पर सोमवार शाम आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे लगभग 19 बालिकाएं मामूली रूप से घायल हो गईं। इसके अलावा दो कर्मचारियों को भी चोट आई। सभी को इलाज के लिए बटियागढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टर ने छात्राओं का इलाज किया गया और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली गई। छात्राओं ने कोई तकलीफ नहीं होने की बात कही तो उन्हें वापस छात्रावास भेज दिया गया। साथ ही दोनों कर्मचारियों की भी छुट्टी कर दी गई। जानकारी लगने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे, आरआई, पटवारी ने अस्पताल पहुंचकर ड्यूटी डॉक्टर और छात्राओं से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

बता दें 10 वर्ष पूर्व भी इसी छात्रावास पर आकाशीय बिजली गिरने से करीब 49 छात्राएं घायल हो गईं थी। कुछ को गंभीर चोटे भी आई थी। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने भी मामले की जानकारी ली और कहा कि सभी बच्चियां स्वस्थ हैं। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। बच्चियों की पूरी जांच अस्पताल में हो गई है। उनके मन से डर निकालने के लिए उनकी काउंसिलिंग भी की गई है। जल्द ही सभी छात्रावासों में तड़ित चालक लगवाए जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com