देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर इस बार मानसून ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रहा है। सड़कों पर वाहन फंस गए हैं और रेल सेवा पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है। मुंबई में रातभर रुक-रुक कर बारिश होती रही, भारी बारिश की वजह से अधिकतर इलाकों में जल भराव की समस्या देखी जा रही है जिसके चलते लोगों को काफी कठिनाई हो रही है। भारी बारिश के चलते सोमवार को स्कूल कॉलेज बंद कर दिये गये थे। मुंबई के डिब्बावालों ने भी आज अपनी सेवाएं देने से मना कर दिया है। माटुंगा पुलिस स्टेशन के पास भी लगातार हो रही बारिश के कारण काफी पानी भर गया है ।
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि आपदा प्रबंधन के अनुसार मुंबई में जलभराव की कोई समस्या नही है। आपदा प्रबंधन समस्याओं से निपटने का हर संभव प्रयास कर रहा है। चिंता की कोई बात नही है हम हर स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
निचले इलाकों में जल भराव की वजह से यातायात का बुरा हाल है। वडाला रेलवे स्टेशन की पटरियो पूरी तरह से पानी में डूब गई है। जिसका असर लोकल ट्रेन पर देखा जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal