बारिश के कारण महाराष्ट्र के कई इलाकों में बुरा हाल पालघर में तेज बारिश के कारण 22 लोग फंसे

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बारिश के कारण बुरा हाल है. बुधवार को लगातार बारिश होने के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया, सब यातायात ठप हो गया, जहां लोग थे वहां ही फंस गए.

गुरुवार दोपहर को समुद्र में ऊंची लहरें उठीं, जो मरीन ड्राइव के किनारों से टकराईं. प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि वो अपने घरों में ही रहें.

 पुणे के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है. मौसम विभाग (IMD) ने पुणे में आज बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है. बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया.

देवेंद्र फडणवीस ने सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि BMC के पास फंड की कमी नहीं है, फिर भी मुंबई का ये हाल है. अभी तक मुंबई में गड्ढे ही नहीं भरे गए हैं.

 मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके में गुरुवार दोपहर को दो बजे हाईटाइड आई. इस दौरान समुद्र की ऊंची-ऊंची लहरें किनारों से टकराईं.

बारिश के कारण महाराष्ट्र के कई इलाकों में बुरा हाल है. पालघर में भी तेज बारिश के कारण करीब 22 लोग फंस गए थे, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने ऑपरेशन चलाया और सभी को बचाया. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर पालघर पुलिस की तारीफ की.

मुंबई में बारिश के कारण इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान है. पानी में फंसी एक बिल्ली को राहगीर ने बचाया और अब अपने साथ घर ही ले गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com