पाकिस्तान के टी20 कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में शतक बनाने से चूक गए।
बाबर टेस्ट मैच के तीसरे दिन 97 रन बनाकर आउट हुए। नर्वस 90 के शिकार हुए बाबर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। यह इस साल तीसरी बार हुआ है जब बाबर इस तरह से शतक से चूक गए हों।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान पहली पारी में 589 रन के विशाल स्कोर का पीछा कर रही है। दूसरे दिन मुश्किल में घिरी पाकिस्तान को तीसरे दिन बाबर आजम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से मुश्किल से निकाला।
बाबर ने शानदार पारी खेली लेकिन शतक से महज 3 रन दूर अपना विकेट गंवा बैठे। इस तरह आउट होने से ना सिर्फ पाकिस्तान की उम्मीदों को झटका लगा बल्कि बाबर के नाम भी एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
इस साल यह तीसरा मौका है जब बाबर आजम नर्वस 90 के शिकार हुए हैं। अब तक वह इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक के करीब आकर आउट हुए हैं।
एक ही साल में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक के करीब आउट होने वाले बाबर पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह टी20 में 90 रन बनाकर आउट हुए थे जबकि वनडे में बांग्लादेश के साथ खेलते हुए वह 96 रन पर आउट हो गए थे। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में वह 97 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे।