चीजें होती हैं जिन्हें देखकर हम काफी हडबडा जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ यूके (UK) में रहने वाली एक महिला के साथ. महिला ने जैसे ही अपने वाशरूम (Bathroom) खोला तो पाया कि बाथरूम में उसके अलावा कोई और भी है. जिसे देखकर महिला काफी डर गयी. ये कोई और नहीं बल्कि एक 8 फुट लंबा सांप था. आइए जानते हैं इस बारे में…
इंग्लैंड की मर्सीसाइड पुलिस ने सोमवार को फेसबुक पर सांप की बेक तस्वीर पोस्ट की. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि जब उन्हें इस विषय में जानकारी मिली तो वो भी काफी हडबडा गए और एकदम से दिमाग जैसे सुन्न पड़ गया. महिला से फोन पर इस बात की जानकारी मिलने पर जब पुलिस महिला के बीर्केनहेड स्थित आवास में पहुंची तो उस समय तक बाथरूम के सिक पर 8 फुट लंबा सांप लिपटा पड़ा हुआ था.पुलिस ने बताया कि महिला के बाथरूम में जो सांप पाया गया है वो बोआ कंस्ट्रिक्टर प्रजाति का है. इस सांप की गिनती विश्व के लंबे सांपों में से एक में की जाती है. पुलिस ने इस सिलसिले में अपनी आधिकारिक बयान में कहा कि महिला और उसके पड़ोसी इस बात से पूरी तरह अनजान हैं कि आखिर ये सांप महिला के बाथरूम में कहां से आया है. हालांकि पुलिस ने यह भी बताया कि यह मामला साल 2019 के 30 दिसंबर का है. लेकिन उन्होंने हाल में ही फेसबुक पर इस तस्वीर को अपलोड किया है.