आज पूरे दिन बाजार रिकवरी मोड में कारोबार कर रहा था। मंगलवार को आई भारी गिरावट के बाद आज बाजार संभला है। बुधवार को शुरुआती कारोबार से सेंसेक्स और निफ्टी चढ़कर कारोबार कर रहा था। बाजार में आई तेजी से निवेशकों को राहत मिली है। बाजार में आई तेजी का असर भारतीय करेंसी पर भी पड़ा है।
सेंसेक्स 2303.19 अंक या 3.20 फीसदी चढ़कर 74,382.24 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 735.85 अंक या 3.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,620.35 अंक पर पहुंच गया।