मजबूत वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है. कल के कारोबार में डाओ जोंस ने 669 अंकों की शानदार छलांग लगाई. अमेरिका-चीन में ट्रेड वॉर घटने के संकेत से माहौल सुधरा. उधर एशियाई बाजारों की भी मजबूत शुरुआत हुई. यही वजह है कि घरेलू बाजारों में भी तेजी का रुख है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल मजबूत नजर आ रही है. निफ्टी 10200 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 33210 के आसपास दिखाई दे रहा है. फिलहाल सेंसेक्स करीब 150 अंक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 52 अंकों की तेजी है.
स्मॉलकैप शेयरों में जोश
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों की चाल तेज दिख रही है. इसके साथ ही स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है. मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.23 फीसदी बढ़कर 17135 के करीब पहुंच गया है. वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.17 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है.
बाजार में चौतरफा हरियाली
शुरुआती कारोबार में चौतरफा हरियाली देखने को मिल रही है. मेटल, फार्मा, रियल्टी, ऑटो और आईटी शेयरों में जोरदार खरीदारी से बाजार में मजबूती देखने को मिली है. एनएसई का रियल्टी इंडेक्स 1.28 फीसदी, मेटल एंडेक्स 1.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.52 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.36 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
बैंक शेयरों में भी खरीदारी
शुरुआती कारोबार में बैंक शेयरों में भी खरीदारी का माहौल है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.66 फीसदी बढ़कर 24,405 के आसपास नजर आ रहा है. निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.48 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.79 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.