बांग्लादेश ने भारत को बड़ा तोहफा दिया है. सोमवार को बांग्लादेश की कैबिनेट ने यह फैसला लिया कि भारत अब वहां के दो प्रमुख बंदरगाह-चिटगांव और मोंगला का उपयोग कर सकेगा.
कैबिनेट सचिव मोहम्मद शफिउल ने फैसले के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, प्रस्तावित मसौदे के मुताबिक यह करार5 साल के लिए है जिसे और 5 साल के लिए दोहराया जा सकता है. इस करार को खत्म करने के लिए दोनों में से किसी एक पक्ष को 6 महीने का नोटिस देना होगा.
इस करार के बाद भारत अब बांग्लादेशी बंदरगाहों का उपयोग कर देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में काफी कम समय में माल सप्लाई कर सकेगा. हालांकि बांग्लादेश की सरकार ने भारत से कहा है कि यह सुविधा पाने के लिए उसे जनरल एग्रीमेंट ऑन टैरिफ एंड ट्रेड (गैट) के वैश्विक नियमों को मानना होगा. साथ ही माल सप्लाई के लिए बांग्लादेशी कानूनों का भी पालन करना होगा.