रिजर्व बैंक जल्द ही 20 रुपए का नया नोट जारी करने वाला है। आरबीआई इससे पहले 10, 50, 100 और 500 रुपए का नया नोट जारी कर चुका है। 20 रुपए का नोट ही जारी नहीं हुआ था।

नोटबंदी के बाद आरबीआई ने दो नए 200 रुपए और 2000 रुपए के नोट भी जारी किए थे। यह नया नोट महात्मा गांधी सीरीज में ही जारी होगा। नोट पर गांधीजी का चित्र होगा। इस नोट का पिछले नोट से आकार और डिजाइन भी अलग होगा। नए नोट के आने के बाद भी 20 रुपए के पुराने सभी नोट मान्य रहेंगे।
नए नोट में पुराने 20 रुपए के नोट के मुकाबले सुरक्षा के भी बेहतर फीचर्स होंगे। हाल ही में आरबीआई ने 100 रुपए का नया नोट जारी किया था। इस नोट में गुजरात की रानी की बाव का चित्र था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal