भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन पर वाराणसी जिला प्रशासन कार्रवाई के मूड में है। दो दिन पूर्व काशी प्रवास के दौरान गंगा में नौका विहार के दौरान शिखर धवन ने परिंदों को दाना खिलाया था। बर्ड फ्लू को देखते हुए परिंदों को दाना खिलाने पर रोक है। शनिवार को शिखर धवन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिला प्रशासन ने संज्ञान में ले लिया है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नाव संचालक पर कार्रवाई करने की तैयारी की है। नौका विहार करने निकले तो साइबेरिया से आने वाले प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाते तस्वीर उनकी प्रोफाइल से पोस्ट होने के बाद वायरल हो गई।
बनारस यात्रा के दौरान नाव पर सवार होकर प्रवासी पक्षियों को शिखर धवन ने दाना खिलाया था। बनारस में बर्ड फ्लू के खतरों को देखते हुए दाना खिलाने पर पहले ही प्रतिबंध लगाया था।
काशी प्रवास के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पूरी तरह से भक्ति के रंग में डूबे नजर आए। विश्व प्रसिद्ध गंगा सेवा निधि की आरती में शामिल होने पहुंच गए। भीड़ में उन्हें कोई पहचान न सके, इसलिए उन्होंने चेहरे पर मास्क पहन रखा था।
नीले रंग का कंबल ओढ़ कर धवन ने अपनी पहचान छिपाने की पूरी कोशिश की, लेकिन भीड़ में कुछ लोगों ने पहचान लिया। शिखर धवन बनारस में धार्मिक यात्रा पर आए हैं। उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर ओमकारा फिल्म के एक चर्चित गीत के साथ एक वीडियो भी वायरल किया। माथे पर त्रिपुंड लगाए शिखर धवन एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे थे।
शिखर धवन काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में भी हाजिरी लगाने पहुंचे थे। उन्होंने काशी कोतवाल बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। काशी विश्वनाथ की प्रसिद्ध सप्तऋषि आरती खत्म होने के ठीक बाद शिखर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे।
इस दौरान मास्क और कंबल से मुंह ढंक कर उन्होंने अपनी पहचान छिपाने का पूरा प्रयास किया लेकिन उनके प्रशंसक उन्हें पहचान गए। इसके साथ ही हाथ मिलाने और बधाई देने की होड़ लग गई।
उन्होंने प्रशंसकों को नाराज नहीं किया और विधि-विधान से दर्शन-पूजन के बाद प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और सेल्फी का भी मौका दिया। रात करीब नौ बजे शिखर मंदिर से प्रस्थान कर गए। कालभैरव मंदिर में भी दर्शन-पूजन के साथ बाबा की आरती की और तेल अर्पित किया।