दिवाली और छठ पूजा के चलते दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की ओर से आने-जाने वाली ट्रेनों में ही नहीं बल्कि बरेली से राजस्थान, गुजरात होते हुए महाराष्ट्र जाने वाली एक स्पेशल समेत तीन ट्रेनों में भी वेटिंग चल रही है। दिसंबर पहले सप्ताह तक बरेली-मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनल जाने वाली इन ट्रेनों में सीटें फुल हैं।
साप्ताहिक 14314/14313 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और 22976/22975 रामनगर-बांद्रा टर्मिनल में त्योहार के दौरान सीटें फुल होने के कारण रेलवे ने 09075/09076 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट का संचालन शुरू किया है। इस ट्रेन में भी वेटिंग लंबी होती जा रही है।
लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का संचालन बरेली से आगरा, मुरैना, ग्वालियर, झांसी, भोपाल, नाशिक, थाणे होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक होता है। 22976/22975 रामनगर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस मथुरा, कोटा, रतलाम, सूरत, वापी होते हुए मुंबई के बांद्रा के बीच चलती है।
09075/09076 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट का संचालन बरेली होते हुए मथुरा, भरतपुर, कोटा, सूरत होते हुए मुंबई सेंट्रल के बीच चलती है। इन सभी ट्रेनों में दिसंबर के पहले सप्ताह तक अप-डाउन में वेटिंग है। किसी ट्रेन में दिसंबर के पहले सप्ताह तक कंफर्म सीट नहीं मिल रही। रामनगर-बांद्रा एक्सप्रेस में तो दिसंबर अंत तक यही स्थिति है।
लंबे समय से बरेली होते हुए दक्षिण भारत के लिए भी रेल सेवा की मांग चल रही है। हालांकि, रामनगर-बेंगलुरू के बीच ट्रेन का संचालन प्रस्तावित है। इसके लिए रेलवे बोर्ड की मंजूरी का इंतजार है।
वाराणसी-आनंद विहार के बीच एक और विशेष ट्रेन के दो-दो फेरे
वाराणसी-आनंद विहार के बीच रेलवे एक और स्पेशल ट्रेन चलाएगा। 05089/05090 वाराणसी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 14 से 29 नवंबर तक दोनों ओर से दो-दो फेरे लेगी। 05089 बनारस-आनंद विहार 14 और 28 नवंबर को रात नौ बजे वाराणसी से चलने के बाद भदोही, सेप्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 8:40 बजे बरेली आएगी और दोपहर 3:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
वापसी में 05090 आनंद विहार-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 15 और 29 नवंबर को शाम 6:15 बजे आनंद विहार से चलने के बाद रात 11:15 बजे बरेली आएगी और अगले दिन सुबह 9:50 बजे वाराणसी पहुंचेगी।