बड़ी कामयाबी: पंजाब पुलिस ने दिल्ली में पकड़ी 15 करोड़ की नशीली दवा

पंजाब पुलिस ने मेडिकल नशे के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दिल्ली के नरेला स्थित एक फार्मा कंपनी न्यूटेक हेल्थकेयर के गोदाम से 15 करोड़ रुपये मूल्य की 2.8 करोड़ से ज्यादा गोलियां, कैप्सूल बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल नशे को तौर पर किया जाता है।

इनमें क्लोविडोल और ट्रामाडोल टेबलेट भी शामिल हैं। इस कामयाबी की जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने शुक्रवार देर रात अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की।

उल्लेखनीय है कि नरेला स्थित गोदाम जिस कंपनी का है, उसके मालिक कृष्ण अरोड़ा और उसके बेटे गौरव अरोड़ा को पुलिस ने गत 27 अगस्त को गिरफ्तार किया था। बाप-बेटा मेडिकल नशा बनाने और सप्लाई करने के काम में शामिल बताए गए हैं।

डीजीपी की अनुसार, अरोड़ा पिता-पुत्र देश के 17 राज्यों में मेडिकल नशे के अवैध कारोबार के 60-70 फीसदी हिस्से पर अपना कब्जा रखते हैं और इस कारोबार से हर महीने करीब 18-20 करोड़ रुपये कमा रहे हैं। पिता-पुत्र का मथुरा गैंग और आगरा गैंग से भी संबंध रहा है, जिनका भंडाफोड़ गत जुलाई माह में बरनाला पुलिस ने किया था।

आगरा गैंग के सरगना अरोड़ा बंधु- हरीश अरोड़ा और कपिल अरोड़ा से पूछताछ के बाद ही पुलिस न्यू टेटेक हेल्थ केयर के मालिक तक पहुंची थी। अरोड़ा पिता-पुत्र से पूछताछ के आधार पर पंजाब पुलिस दोनों को लेकर दिल्ली गई थी।

इससे पहले इन दोनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दिल्ली में कई स्थानों पर छापे भी मारे थे। पिता-पुत्र सात सितंबर तक पुलिस रिमांड पर हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com