पंजाब में किसानों की तरफ से भाजपा उम्मीदवारों का विरोध किया जा रहा है। वहीं अब आम आदमी पार्टी के नेताओं के विरोध में आवाजें उठने लगी हैं।
बठिंडा में भाजपा नेताओं के बाद अब किसानों ने आम आदमी पार्टी का विरोध शुरू कर दिया है। किसानों ने गांव घुददा के मेन प्वाइंट की दीवारों पर फ्लैक्स बोर्ड लगा दिए जिसमें लिखा गया है कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एवं नेताओं का गांव में आना मना है।
किसान नेता अजयपाल सिंह ने बताया कि पिछले समय के दौरान आग से जलकर राख हुई गेहूं की फसल एवं कुदरती आफत से बर्बाद हुई फसल का आप सरकार ने अभी तक मुआवजा नहीं दिया है। जिस के चलते किसानों को आर्थिक तौर पर बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार भी पिछली सरकारों की तरह किसानों के साथ झूठे वादे कर वोट लेने में कामयाब रही है लेकिन इस बार लोक सभा चुनाव में किसान भगवंत मान सरकार एवं आप प्रत्याशियों को अपने वोट से सबक सिखाएंगे।
अजयपाल ने कहा कि उन्होंने अपने फ्लैक्स बोर्ड पर साफ साफ लिखा है कि कोई भी आप नेता या प्रत्याशी गुरमीत खुडि्डयां उनके गांव में आएगा तो उसका किसानों द्वारा विरोध किया जाएगा। अगर आस पास के गांव में भी आम आदमी पार्टी का कोई नेता आएगा तो उसका भी विरोध किया जाएगा।