केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने वीजा आवेदन के फॉर्म में बदलाव किया है। मंत्री ने यह कदम बच्चों के साथ हो रहे यौन शोषण को रोकने के लिए उठाया है। ताजा बदलाव के बाद अब किसी भी आवेदनकर्ता को वीजा के लिए आवेदन करते समय एप्लीकेशन फाॅर्म में अपने क्रिमिनल रिकार्ड से संबंधित जानकारी देनी होगी।
क्रिमिनल रिकार्ड की देनी होगी जानकारी
मेनका गांधी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया कि वीजा के आवेदन पत्र में क्रिमिनल रिकार्ड की जानकारी देने के लिए उचित प्रश्नावली व घोषणा का कॉलम शामिल किया जाएगा। इसे वीजा आवेदकों/ विदेशी नागरिकों को भरना जरूरी होगा।
इस कदम से रुकेगा अपराध
सरकार के इस कदम से बच्चों के साथ हो रहे यौन शोषण पर रोक लगने की उम्मीद की जा रही है। बच्चों के साथ हो रहे शारीरिक शोषण के बाद से सरकार पर कठोर कदम उठाने का दवाब था। मंत्री लगातार यौन शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करती रही हैं। हाल ही में ‘मी टू’ के तहत उठी पीड़िताओं की आवाज पर भी मेनका गांधी ने कहा था जांच कमेटी बनाकर न्याय दिलाया जाएगा।
गृहमंत्री का जताया आभार
केंद्रीय मंत्री ने वीजा आवेदन पत्र में क्रिमिनल रिकार्ड जोड़ने के प्रावधान पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का धन्यवाद किया है। उन्होंने उम्मीद जतायी है कि यह कदम निश्चित रूप से ऐसे गंभीर अपराधों को रोकने में बहुत कारगर सिद्ध होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal