मोबाइल फोन से दूरी में भारत नंबर 1 मोबाइल फोन आज हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। हम दिनभर में अपने कई काम इसी के सहारे निपटाते हैं। कई लोग तो इसकी लत के शिकार हैं और बिना फोन के उनका कुछ दिन तो क्या कुछ घंटे रहना भी मुश्किल हो जाता है।
इस बीच हैरान करने वाली बात यह है कि इन सबके बावजूद तकरीबन 35 फीसद भारतीय आज भी किसी तरह का मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करते हैं। अमेरिकी शोध संस्थान प्यू रिसर्च ने हाल ही में कुछ देशों में सर्वे किया, जिसमें मोबाइल फोन से दूर आबादी वाले 15 देशों देशों में भारत शीर्ष पर है।
विश्व में यूजर्स 5 अरब
फीचर फोन 2.5 अरब
यहां 13 फीसद लोगों के पास फीचर फोन तो है, लेकिन स्मार्टफोन नहीं। ब्रिटेन, जर्मनी, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया भी सूची में शीर्ष 10 देशों से बाहर हैं।
-पिछले साल भारत में 15 करोड़ स्मार्टफोन आयात हुए थे और इस साल ये संख्या 16 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।
-वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में भारती की हिस्सेदारी दस फीसद से अधिक की है।