तेलंगाना सरकार ने राज्य में 9200 ग्रामी पंचायत सचिवों की भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे है। गांवों के विकास और बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने यह घोषणा की। उन्होंने एक ट्विट के जरिए इस संबंध में जानकारी दी।
सीएम ने एक सप्ताह के अंदर भर्ती की प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी 9200 गांवों में एक पंचायत सचिव की नियुक्ति के निर्देश दिए। सरकार की ओर से भर्ती किए गए ग्राम पंचायत सचिव अगले तीन साल तक प्रोबेशन पर रहेंगे।
पहले से हैं सचिव
तेलंगाना में नए पंचायत एक्ट के तहत वर्तमान समय में कुल 12751 ग्राम पंचायतें हैं। वहीं 3562 ग्राम पंचायतों में पहले से ही ग्राम पंचायत सचिव काम कर रहे हैं। हाल ही में सरकार ने कई नई ग्राम पंचायतें बनाई हैं इन ग्राम पंचायतों में नए सचिवों की नियुक्ति की जानी है।
पंचायती राज करेगा भर्ती
इन पदों पर भर्ती की जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग को दी गई है।