बंगाल में जारी सियासी घमासान नित नए रंग ले रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले वोटरों को रिझाने के लिए भाजपा जहां राज्य में परिवर्तन रथयात्रा निकाल रही है, वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने उसके जवाब में ‘दीदीर दूत’ मैदान में उतार दिया है। शनिवार को इसे तृणमूल सांसद व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने सोनारपुर में रैली के दौरान हरी झंडी दिखाई।
दीदीर दूत के जरिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विभिन्न नेता पूरे राज्य में प्रचार करेंगे। दीदीर दूत के जरिए दीदी यानी ममता बनर्जी का संदेश मतदाताओं तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है।
बंगाल में जारी सियासी घमासान नित नए रंग ले रहा है। सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार के लिए ‘दीदीर दूत’ एप भी लांच किया है। इस एप पर लोग अपनी समस्याएं व संदेश भी भेज सकेंगे, जिन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं देखेंगी। चार फरवरी को इसे लांच किए जाने के बाद अब तक एक लाख से ज्यादा ग्राहक इस एप का डाउनलोड कर चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
