पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश में आयुष्मान भारत के तहत गरीबों को 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिल रहा है.
लेकिन दीदी ने आयुष्मान भारत का लाभ किसी गरीब को मिलने नहीं दिया. बंगाल का संवेदनशील समाज, इस कठोरता को, इस निर्ममता को देख भी रहा है, समझ भी रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने शहरों में काम करने आए रिक्शा, रेहड़ी, ठेला चलाने वाले साथियों के लिए बिना गारंटी का बैंक लोन देने की योजना शुरू की.
लेकिन दीदी की सरकार ने इसे सही से लागू नहीं किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में नारा दिया ‘ई बार जोर का छाप कमल छाप.’