स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे के सब-ब्रैंड हॉनर ने चार दिवसीय हॉनर डेज सेल का आयोजन किया है। यह सेल फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी। इस सेल के दौरान ग्राहकों को हॉनर के कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर देखने को मिलेंगे। यह सेल 18 सितंबर यानी आज से शुरू होकर 21 सितंबर तक चलेगी। वहीं, अमेजन पर Moto E5 Plus को ओपन सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। जानें इनकी ऑफर डिटेल्स:
जानें किन स्मार्टफोन्स पर मिलेंगे ऑफर्स:
Honor 9 Lite के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
Honor 10 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 5,000 रुपये की फ्लैट छूट के बाद 27,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन की वास्तविक कीमत 32,999 रुपये है।
Honor 9i को 1,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 17,999 रुपये है।
Honor 9N के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन पर 1,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal