फ्लिपकार्ट के संस्थापकों और बिन्नी बंसल को सिंगापुर के अखबार द स्ट्रेट्स टाइम्स ने ‘द डिस्त्रप्टर्स’ श्रेणी के तहत ‘एशियन ऑफ द ईयर’ चुना है। ‘एशियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार उन उद्यमियों को दिया जाता है जो तकनीकी रूप से आगे होते हैं तथा ऐसी कंपनियों को लांच करते हैं, जो उपभोक्ताओं के लाभ के लिए कारोबार के पारंपरिक मॉडल को तहस-नहस कर डालते हैं।
फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा, “यह एक विश्वस्तीय इंटरनेट कंपनी बनाकर किफायती उच्च स्तरीय लाइफस्टाइल से भारतीय लोगों के जीवन में बदलाव लाने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि है।”
इस पुरस्कार की प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि ‘द डिस्त्रप्टर्स’ ने प्रौद्योगिकी की अपरिहार्य तरक्की को करोड़ों लोगों द्वारा समझने और स्वीकार करने को आसान बना दिया।
साल 2014 में यह पुस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया था।