फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली एशियाई खिलाड़ी बनी उपासना

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले की उपासना आनंद ने एशियाई फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित छठी एशियाई फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन उपासना ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे नौ से 13 फरवरी के छठ्ठे एशियन फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने आठ गोल्ड, 12 सिल्वर और 14 ब्रांज समेत कुल 34 पदक जितकर ऑल ओवर एशिया चैंपियन का एक बड़ा खिताब पहली बार अपने नाम किया है। आपको बता दें, भारतीय टीम में शामिल बिहार के खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन के दम पर एक स्वर्ण, पांच रजत और सात कांस्य समेत कुल 13 पदक भारत को दिलाया।

इससे पहले भी बिहार के खिलाड़ियों ने 2022 में एशियन चैंपियनशिप में बांग्लादेश में चार पदक, इंडोनेशिया 2024 में आयोजित एशियन स्वात चैंपियनशिप में भी भारत को चार पदक दिलाऐ थे। मुजफ्फरपुर की खिलाड़ी उपासना आनंद ने गोल्ड मेडल जीतकर बिहार की झोली में डाला। लेकिन पहली बार बिहार के खिलाड़ियों ने एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड जितकर इतिहास रच दिया। साथ ही 14 मेडल के साथ मेडल टैली सिधे दोगना कर दिया है।

आपको बता दें, इस प्रतियोगिता में एशिया महादेश के भारत समेत लगभग 14 देशों के बॉक्सर भाग लिए थे। इस बार भी भारतीय टीम के मुख्य कोच बिहार के शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव को बनाया गया था और उनके नेतृत्व में भारत ऑल ओवर एशिया के खिताब अपने नाम कर एक इतिहास रच दिया।

आपको बता दें कि पहली बार भारत किसी अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में विजेता बना है। इसके लिए भारतीय टीम के कोच शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव को अंतरराष्ट्रीय स्वात महासंघ के चेयरपर्सन डॉ. जूलिया गैबरील (फ्रांस) के द्वारा एशिया बेस्ट कोच अवार्ड से भी नवाजा गया। साथ ही एशियाई स्वात महासंघ के प्रेसिडेंट डॉ. हमीद रजा (इरान) के द्वारा पूरी भारतीय टीम को ओवर ऑल एशिया का विजेता ट्रॉफी दिया गया।

साथ ही टीम मैनेजर शिल्पी सोनम और ऑफिसियल सुनील कुमार व आशिफ अनवर को ऑफिसियल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बिहार के खिलाड़ी में स्वर्ण पदक उपासना आनंद ने अर्जित किया। वहीं, रजत पदक स्नेहा कुमारी, रुबीना कुमारी और ज्योती कुमारी के साथ ही श्रेयस जैशवाल, सिद्धार्थ वर्मा हासिल किए। कांस्य पदक अदिति सिंह, सावी सिंह और अनन्या श्रीवास्तव के अलावा सिजा अफरोज, हिमांशु राज और सूर्यांश देव मेहता व आदित्य राज ने हासिल किया। पदक विजेता सभी खिलाड़ियों के लिए मुजफ्फरपुर में बैंड बाजे के साथ स्वागत की पूरी तैयारी की जा रही है। इसके लिए पूरे शहर के लगभग 20-22 जगहों पर वेलकम प्वाइंट बनाया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com