वैसे तो गूगल प्ले-स्टोर पर फोटो एडिटिंग ऐप की कमी नहीं है लेकिन जब बात बेस्ट फोटो एडिटर की आती है तो सोचना पड़ता है। तो आज हमने आपकी इसी समस्या का समाधान निकाला है। आज हम आपको 5 बेस्ट एंड्रॉयड फोटो एडिटिंगद ऐप के बारे में बताएंगे।Lightroom CC
सबसे पहले आपको बता दें कि लाइटरूम सीसी Adobe का ऐप है। यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए है। इसमें AI बेस्ड वन टच ऑटो एडजस्टमेंट मोड है। इसके अलावा इसमें HDR फोटो कैप्चरिंग टूल भी है। वहीं इस ऐप से आप फोटो को अपने कंप्यूटर या टैबलेट में आसानी से सिंक कर सकते हैं।
Snapseed
यूजर फ्रेंडली के मामले में गूगल का Snapseed पहले पायदान पर है। यह ऐप भी एआई बेस्ड है जो कि फेस को डिटेक्ट करता है। इसमें कई सारे करेक्शन टूल्स भी हैं। साथ ही इस ऐप में आप कस्टम सेटिंग्स भी कर सकते हैं।
VSCO
अगर आप प्रतिदिन इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करते हैं तो आपके लिए VSCO से बढ़िया कोई ऐप नहीं हो सकता। इस ऐप के जरिए आप सोशल साइट्स पर डायरेक्टली फोटो शेयर कर सकते हैं। इस ऐप में GIF एडिटिंग, video एडिटिंग जैसे कई फीचर्स हैं।
Prisma
इस ऐप के बारे में तो आप जानते ही होंगे। इस ऐप में पेटिंग्स जैसे फिल्टर्स हैं। इस ऐप की मदद से आप वीडियो भी बना सकते हैं। हालांकि यह ऐप ऑफलाइन काम नहीं करता है।
Photoshop Express
अगर आप फोटोशॉप जैसा फोटो एडिट करना चाहते हैं तो फोटोशॉप एक्सप्रेस आपके लिए सबसे परफेक्ट ऐप है। इसमें कोलाज मेकर भी है। इसके अलावा इसमें कॉर्पिंग के लिए शानदार टूल है जिसकी मदद से आप अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग फोटो कॉर्प कर सकते हैं।