UP Board 2020: उत्तर प्रदेश बोर्ड में इस बार एग्जाम को लेकर खास तैयारियां की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार के बोर्ड एग्जाम्स को फुलप्रूफ बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के साथ मिलकर एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया है। बता दें कि यूपी सरकार बोर्ड एग्जाम्स को मॉडर्नाइज करना चाहती है और इसलिए ये सारी कोशिशें की जा रही हैं।
उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने तीन सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में आईआईटी कानपुर के डिप्टी डायरेक्टर मनिंदर अग्रवाल, AKTU लखनऊ के वाइस चांसलर विनय कुमार पाठक और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर सुरेन्द्र दुबे शामिल हैं। यह कमेटी अगले एक महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal