नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जेएनयू का एक 26 वर्षीय छात्र जिसका नाम मुकुल जैन लापता हो गया है। 
मुकुल जैन लाइफ साइंस कोर्स में पीएचडी की पढ़ाई कर रहता था और सोमवार को आखिरी बार दोपहर 12.30 बजे कैंपस के ईस्ट गेट के बाहर देखा गया था। छात्र के लापता होने की
खबर थाने में 8 जनवरी को दर्ज कराई गई थी।
पुलिस के मुताबिक उसके दोस्तों ने बताया कि मुकुल मंगलवार को लैब के लिए निकला था। लैब में ही वह अपना मोबाइल और पर्स भी छोड़ गया था। सूत्रों के मुताबिक मुकुल और उसके एक दोस्त के बीच तनातनी चल रही थी। हालांकि इस बात के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।
बता दें कि इसी तरह का एक मामला 2016 में भी सामने आया था जब जेएनयू में पढ़ाई कर रहा छात्र नजीब अहमद अचानक लापता हो गया था। लंबे समय तक प्रयास के बाद भी पुलिस उसे खोजने में असफल रही थी।
पुलिस की जांच से परेशान नजीब की मां ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने बेटे को खोजने की गुहार लगाई जिसके बाद कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal