फाइजर ने भारत में अपने कोविड -19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए मांगे गए आवेदन को वापस लेने का फैसला किया है। फाइजर के प्रवक्ता ने कहा, ‘अपने कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मांग के अनुसरण में, फाइजर ने 3 फरवरी को ड्रग नियामक प्राधिकरण की विषय विशेषज्ञ समिति की बैठक में भाग लिया। बैठक में विचार-विमर्श और अतिरिक्त जानकारी जुटाने के बाद, कंपनी ने इस समय अपना आवेदन वापस लेने का फैसला किया है।’

प्रवक्ता ने कहा, फाइजर का प्राधिकरण के साथ संवाद जारी रहेगा और भविष्य में वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर अनुमोदन अनुरोध को फिर से जारी किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि फाइजर, भारत में सरकार द्वारा उपयोग के लिए अपने वैक्सीन को उपलब्ध कराने और आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए अपेक्षित मार्ग का अनुसरण करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal