ठग आए दिन नए-नए तरीके से ठगी कर रहे हैं। ताजा मामला फरीदाबाद जिले से सामने आया जहां साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर को निशाना बनाकर उनके खाते से 1,17,830 रुपये निकाल लिए। ठगों ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर उनसे डिटेल भरवाई।
सेक्टर-9 निवासी पीड़ित सुशील कुमार भल्ला 2019 में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से ब्रांच मैनेजर के पद से रिटायर हुए थे। उन्होंने बताया कि उनके पास क्रेडिट कार्ड से संबंधित मैसेज आया था। उन्होंने उस मैसेज का जवाब देकर फॉर्म भर दिया। करीब 10-15 दिन बाद उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पीएनबी बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग का कर्मचारी बताते हुए नोएडा, सेक्टर-10 का बताया।
ठग ने कहा कि एक आवेदन सुशील कुमार भल्ला एक्स-एम्प्लॉई क्रेडिट कार्ड के लिए किया गया है और इसकी वेरिफिकेशन करनी है। इसके बाद उसने व्हाट्सएप पर एक APK फाइल भेजी और उसमें डिटेल भरने को कहा। जब सुशील भल्ला ने उसमें अपना बैंक अकाउंट और आधार कार्ड की जानकारी भरनी शुरू की, तो उन्हें शक हुआ। उन्हें लगा कि यह फ्रॉड हो सकता है क्योंकि बैंक के पास पहले से ही ऐसी बैंक अकाउंट ओर आधार कार्ड की जानकारी रहती है। संदेह होने पर उन्होंने फोन काट दिया, लेकिन इसके बाद ठगों ने लगातार कॉल करना शुरू कर दिया। परेशान होकर उन्होंने 15-20 मिनट के लिए अपना फोन बंद कर दिया। जब उन्होंने फोन दोबारा ऑन किया, तो खाते से पैसे निकाले जाने के मैसेज मिलने लगे।
वहीं पीड़ित ने बताया कि उनके चार खातों से तीन बार में पैसे निकाले गए। पहली बार 60,000 रुपये, दूसरी बार 35,000 रुपये और तीसरी बार 22,830 रुपये निकाल लिए गए। यहां तक कि उनकी पत्नी के जॉइंट अकाउंट से भी पैसे गायब हो गए। उन्होंने तुरंत बैंक और बल्लभगढ़ साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal